जम्मू के रामबन में भारी भू-स्खलन के बाद तबाही जैसा मंजर दिखा. 3 की मौत हो गई जबकि दर्जनों घर क्षतिग्रस्त हो गए. जोरदार बारिश के बाद फ्लैड फ्लड में कई घर तबाह हो गए. रामबन में कईं मकान भू-स्खलन की चपेट में आए. गाड़ियों को भी नुकसान हुआ. प्रशासन का बचाव कार्य जारी है. देखें शतक आजतक