scorecardresearch
 
Advertisement

शतक: डॉ गुलेरिया बोले- कोरोना की तीसरी लहर में बच्चों को बहुत ज्यादा खतरे की आशंका नहीं

शतक: डॉ गुलेरिया बोले- कोरोना की तीसरी लहर में बच्चों को बहुत ज्यादा खतरे की आशंका नहीं

कोरोना वायरस की दूसरी लहर में ज्यादा बच्चे चपेट में आए. जिसके बाद ऐसा कहा जाने लगा कि तीसरी लहर का असर बच्चों पर ज्यादा हो सकता है. लेकिन इस बात को एम्स के निदेशक डॉ रणदीप गुलेरिया ने नकारते हुए कहा- बच्चों पर बहुत ज्यादा खतरे की आशंका नहीं है. तीसरी लहर में बच्चों पर पहली और दूसरी लहर जितनी ही खतरे की आशंका है. एम्स के डायरेक्टर ने ब्लैक फंगस को बताया बड़ी चुनौती, कहा- अस्पतालों में बनाने पड़ रहे हैं अलग से वार्ड. शतक आज तक में देखें आज दिनभर की देश-दुनिया की प्रमुख खबरें.

AIIMS Director Dr. Randeep Guleria says Coronavirus third wave might not impact children. Paediatrics Association has said that the third wave hits children the most, but it's not based on facts. So people need not fear. Randeep Guleria says labeling the same fungus with names of different colors can create confusion. Watch the Shatak to know more.

Advertisement
Advertisement