आज कांग्रेस का 138वां स्थापना दिवस है, कांग्रेस मुख्यालय में समारोह का आयोजन किया गया है. स्थापना दिवस समारोह में मल्लिकार्जुन खड़गे ने झंडा फहराया, कांग्रेस के तमाम बड़े नेता भी इस दौरान मौजूद रहे. मल्लिकार्जुन खड़गे ने कहा कि भारत जोड़ो यात्रा से कांग्रेस को संजीवनी मिली है. सर्दियों के बीच राहुल गांधी की टीशर्ट फिर सुर्खियों में आ गयी है. देखें शतक.
Today is the 138th foundation day of the Congress, a function has been organized at the headquarters. Mallikarjun Kharge hoisted the flag at the ceremony. He said that the Bharat Jodo Yatra has given life to the Congress. Watch Shatak AajTak.