वैष्णो देवी यात्रा के दौरान कटरा में हुए दर्दनाक भूस्खलन में 34 से अधिक श्रद्धालुओं की जान चली गई है और कई लोग अभी भी लापता हैं। परिजनों का दर्द गहरा है, वे अपने अपनों को ढूंढ रहे हैं. एक पीड़ित ने कहा, "हे परमेश्वर जब ऐसा ही दिन दिखाना था तो अपने दर पर बुलाया ही क्यों?" घायलों का इलाज अस्पतालों में चल रहा है, कुछ को गंभीर चोटें आई हैं. स्थानीय लोगों में श्राइन बोर्ड के प्रति भारी रोष है क्योंकि पूरे जम्मू-कश्मीर में अलर्ट के बावजूद यात्रा जारी रखी गई थी.