scorecardresearch
 
Advertisement

Uttar Pradesh में पहले चरण के चुनाव से पहले हिजाब वाला दांव! देखें शंखनाद

Uttar Pradesh में पहले चरण के चुनाव से पहले हिजाब वाला दांव! देखें शंखनाद

हिजाब पर हंगामा शुरु तो हुआ था कर्नाटक में मगर उसकी जद में अब चुनावी उत्तर प्रदेश है. हिजाब पर मची तकरार को लेकर यूपी के चुनाव में जमकर हिंदू मुसलमान हो रहा है. विपक्षी आरोप लगा रहे हैं कि बीजेपी ध्रुवीकरण के लिए इस मामले को तूल दे रही है तो बीजेपी आरोप लगा रही है कि कांग्रेस की ओर से जान बूझकर हिजाब के मुद्दे पर विवाद खड़ा किया गया. कल यूपी में मतदान होना है, मगर मतदान से पहले हिजाब का विवाद गहरा गया है. जयश्री राम और अल्लाह हू अकबर के नारे वहां 1885 किलोमीटर दूर कर्नाटक में लगे,मगर हिजाब पर हंगामा हो गया उत्तर प्रदेश में. देखिए शंखनाद का ये एपिसोड.

The controversy over hijab was started in Karnataka but the flames of the whole issue have reached Uttar Pradesh as the states will go into polls from tomorrow. The Karnataka hijab row has given a boost to Hindu-Muslim politics in UP ahead of the elections. Watch this episode of Shankhnaad.

Advertisement
Advertisement