उत्तर प्रदेश और उत्तराखंड सरकार के आदेश के बाद दुकानदारों को अपनी दुकान में लाइसेंस लगाना अनिवार्य किया गया है. मुजफ्फरनगर में कांवड़ यात्रा मार्ग पर एक ढाबे में कर्मचारियों के साथ दुर्व्यवहार के मामले में पुलिस ने छह लोगों को तलब किया है. इस घटना के बाद स्वामी यशवीर महाराज ने चेतावनी दी है कि यदि पुलिस उनके समर्थकों पर मुकदमा दर्ज करती है तो मुजफ्फरनगर सहित पूरे उत्तर प्रदेश में भारी आंदोलन होगा.