ज्ञानवापी के मसले पर आज एक बार फिर से कोर्ट में हिंदू पक्ष और मुस्लिम पक्ष के वकील दलील देने के लिए जुटे थे, कोर्ट को सुनवाई इस बात पर करनी थी कि ज्ञानवापी का केस सुनने लायक है या नहीं. कोर्ट ने दलील सुनने की शुरुआत मुस्लिम पक्ष से की. मगर मुस्लिम पक्ष की दलील इतनी लंबी चली कि कोर्ट ने इस सुनवाई को जारी रखते हुए केस की तारीख आगे बढ़ा दी. अब इस मसले पर अगली सुनवाई सोमवार यानि तीस मई को होगी. जानें आज कोर्ट में क्या हुआ. देखें शंखनाद.
A Varanasi court commenced hearing on Thursday on the maintainability of the Gyanvapi-Shringar Gauri complex case. The masjid committee argued that the rumours about an alleged ‘Shivling’ found inside the mosque has caused public disturbance. Watch this bulletin to know more.