देश के कई शहरों में आसमानी आफत बरस रही है. उत्तर प्रदेश में यमुना और गंगा उफान पर हैं. मथुरा में यमुना का पानी बाजारों और गलियों में घुस गया है, जहाँ नाव चलाने की नौबत आ गई है. प्रयागराज और वाराणसी में भी गंगा का जलस्तर बढ़ रहा है. हरियाणा के अंबाला और करनाल में भी सैलाब का कहर है, जहाँ गांव का मुख्य मार्ग से संपर्क कट गया है और फसलें बर्बाद हो गई हैं.