सीरियल ये है मोहब्बतें में तान्या ने रमन पर MMS बनाने का आरोप लगाया है. वो भल्ला हाउस आकर सबके सामने रमन पर आरोप लगाती है. आरोप सुन रमन के पापा ने रमन को जोरदार थप्पड़ मार दिया. हालांकि इशिता को रमन पर पूरा विश्वास है.