सीरियल ये है मोहबब्तें में रोशनी घर छोड़कर चली गई हैं. वो अपने बच्चे को छोड़कर चली गई है. इससे पूरा भल्ला परिवार बहुत परेशान है. रमन, इशिता और रुही को बच्चे की बहुत चिंता हो रही है. रोशनी एक चिट्ठी भी छोड़कर गई है, जिससे पूरा भल्ला परिवार भावुक हो जाता है.