स्टार प्लस के सीरियल कुल्फी कुमार बाजेवाला में जब मिले कुल्फी और सिकंदर तो बहने लगे दोनों के आंसू, छिड़ गए सुर और शुरू हो गई बाप-बेटी की मीठी नोक-झोंक. दरअसल सिकंदर को कुछ भी याद नहीं आया है लेकिन ये दोनों का दिल से दिल का कनेक्शन है. सिकंदर उर्फ भोला और कुल्फी में तो चल रही है टशनबाजी.
Kulfi and Sikander started crying. Both met each other after long time