'बेहद' में अर्जुन और माया की शादी में ड्रामा जारी है. सांझ, अर्जुन से प्यार तो करती है लेकिन अर्जुन की खातिर वो माया का हाथ अर्जुन के हाथ में दे देती है. अभी तो अर्जुन को माया में कुछ खराबी नजर नहीं आ रही है लेकिन शादी के बाद उसे झटका जरूर लगेगा.