सीरियल स्वाभिमान में मेघना और नैना को ससुर के गुस्से का सामना करना पड़ रहा है. दरअसल निर्मला चली जाती है ऑफिस अपनी बड़ी बहू मेघना से मिलने. मेघना बिना बताए अपनी सासू मां को लेकर अपने मायके चली जाती है और ऑफिस के अकांउट से निकाल लेती है 25 लाख का लोन. इसी बात से मेघना के ससुर नंदकिशोर भी आज गुस्से में हैं. लेकिन दादाजी बचा लेते है मेघना को. अब देखना होगा की नंदकिशोर अपनी बीवी निर्मला को माफ करते हैं या नहीं.