स्टार प्लस के शो इश्कबाज में श्वेतलाना के आने के बाद से घर में रोज नया हंगामा हो रहा है. अब श्वेतलाना का साथ देने के लिए उनकी बहन टिया भी ओबेरॉय मेंशन में आ गई हैं. हुआ यूं कि शिवाय की कार से टिया का एक्सीडेंट हो जाता है और सिर पर चोट लगने की वजह से उसे कुछ भी दिखाई नहीं देता है. अब ये टिया की कोई चाल है या फिर वो सच बोल रही है ये तो आने वाले एपिसोड में ही पता चलेगा. लेकिन टिया के आने से अनिका का मुसीबतें बढ़ सकती हैं.