scorecardresearch
 
Advertisement

SBB: सिमर के ससुराल में हंगामा, परी को जोरदार थप्पड़

SBB: सिमर के ससुराल में हंगामा, परी को जोरदार थप्पड़

ससुराल सिमर का में परी की नौटंकी चल रही है. जहां परी ने माताजी के हाथों से थप्पड़ खाने के बाद खुदकुशी की कोशिश की है. माताजी के थप्पड़ से परी को जोर का झटका लगा है. दरअसल, परी माता रानी की आरती की तैयारी शुरू कर रही थीं. तभी परी ने सिमर को बुरा भला कहा जिससे माताजी ने उन्हें थप्पड़ रसीद दिया. परी के दिल में अब माताजी को लेकर दहशत पैदा हो गई है. क्योंकि उन्हें सिमर के संदूक का राज पता चल गया है. जिसके बाद से वह डरी सहमी सी हैं.

Advertisement
Advertisement