सीरियल साम दाम दंड भेद में शादी के सालों बाद अनंत और मंदिरा की सुहागरात मन रही है. अनंत ने मंदिरा के आंखों में पट्टी बांध कर उन्हें नैकलेस पहनाया. उन्होंने बेड को फूलों से भी सजाया है, लेकिन अनंत को नहीं पता कि मंदिरा के दिल में अभी भी विजय है.