scorecardresearch
 
Advertisement

कुणाल कुहू का संगीत धमाल, मस्ती करते नजर आया परिवार

कुणाल कुहू का संगीत धमाल, मस्ती करते नजर आया परिवार

टीवी सीरियल ये रिश्ते हैं प्यार के में कुहू और कुणाल के संगीत का जश्न धमाकेदार अंदाज में मनाया गया. इस दौरान मिष्टी संग कुहू भी मस्ती करते नजर आ रहे हैं. हर तरफ जश्न का माहौल है. अबीर की खुशियों का ठिकाना नहीं है. वे ढोल बाजे गाने पर झूमते हुए नजर आ रहे हैं. बहन की शादी में अलग ही उत्साह देखने को मिल रहा है.

In tv serial Yeh Rishtey Hain Pyar Ke, Kunal and Kuhu are going to get married. On this occasion everyone is enjoying. Abeer is dancing on this beautiful occasion.

Advertisement
Advertisement