scorecardresearch
 
Advertisement

ओबेरॉय हाउस में मनेगा जश्न, अनिका ला रही हैं खुश‍ियां

ओबेरॉय हाउस में मनेगा जश्न, अनिका ला रही हैं खुश‍ियां

सीरियल इश्कबाज के ओबेरॉय हाउस में जल्द ही हर्ष और उल्लास का माहौल बनने वाला है. जल्द ही इस घर में किलकारियां गूंजने वाली हैं. अनिका मां बनने वाली हैं. इससे दादी मां के परदादी बनने की इच्छा भी पूरी हो जाएगी. मगर अनिका इस बात से थोड़ी परेशान नजर आ रही हैं. इसके अलावा रुद्र शिवाय और ओमकारा सुबह-सुबह पार्टी करने पहुंच गए हैं.

Advertisement
Advertisement