टीवी सीरियल इश्क सुभान अल्लाह में कबीर की घर वापसी हो रही है. कबीर और जारा दोनों वापस घर आ रहे हैं. इस बात से मां अंदर ही अंदर खुश हैं. इसके अलावा सभी को लग रहा है कि जारा और कबीर ने अपने तलाक के फैसले को दरकिनार कर फिर से साथ रहने का मन बना लिया है. कयामत की रात है टीवी सीरियल में तिलक की रस्मों के बीच विद्युत भेष बदल कर घर में घुस आए हैं और बॉक्स में बंद तांत्रिक का सिर ढूंढ रहे हैं.