टीवी शो इश्क सुभानाअल्लाह में एक बार फिर जारा अग्निपरीक्षा देने जा रही हैं. आने वाले एपिसोड में दिखाया जाएगा कि कैसे जारा अंगारों पर चलती है. दरअसल से परीक्षा है प्यार की. इस परीक्षा में उसके साथ है प्यार. इस परीक्षा में जारा पास तो हो जाती है, लेकिन उसे चक्कर आ जाता है. अब आगे जारा की जिंदगी में क्या होगा ये देखना होगा.
Ishq Subhan Allah Zara Love Story