टीवी सीरियल नागिन की नागिन, नामकरण की लीला और जल्द ही टीवी शो संजीवनी में डॉक्टर बनकर नजर आने जा रही एक्ट्रेस शायंतनी घोष के साथ SBB ने किया मॉनसून वाला डे आउट. क्या करते हैं आपके फेवरेट कलाकार जब छुट्टी होती है? जब बारिश की फुहारें पड़ती हैं? आमतौर पर वो निकालते हैं शॉपिंग के लिए वक्त और आज सास बहू और बेटियां के साथ कुछ ऐसा ही करने जा रही हैं.
Know in what way actress Sayantani Ghosh spends her Life with SBB Day Out in Monsoon.