जी टीवी पर प्रसारित होने वाला शो अपना सा में भूतिया ट्विस्ट आ गया है. संदूक की तलाश में भटकते हुए अर्जुन एक भूत बंगले में घुस जाते हैं. भूत बंगले में अर्जुन का सामना प्रतिमा के भूत से होता है. जो उनके ऊपर तरह तरह से वार करती हैं और अर्जुन अपने आप को बचाने की कोशिश करते हैं. इसके अलावा सजन रे झूठ मत बोलो की पार्वती अपना फोटोशूट करा रही हैं.