भारत और यूनाइटेड किंगडम के बीच मुक्त व्यापार समझौता हुआ है, जो यूरोपियन यूनियन से ब्रिटेन के अलग होने के बाद सबसे बड़ा व्यापार समझौता है. इस समझौते के बाद भारत और ब्रिटेन के प्रधानमंत्रियों ने साझा बयान जारी किया. प्रधानमंत्री ने आतंकवाद का मुद्दा उठाया और कहा कि आतंकवाद के खिलाफ़ दोहरे मापदंडों का कोई स्थान नहीं है.