महाराष्ट्र में चुनाव को लेकर हलचल तेज है. सियासी सरगर्मी तेज है. ऐसे में आजतक का चुनावी चॉपर 'हेलिकॉप्टर शॉट' नागपुर पहुंचा. नागपुर की जनता का क्या है सियासी मूड, क्या हैं जनता के मुद्दे? किस ओर बह रही सियासी बयार. देखें.