खालिस्तान समर्थक अमृतपाल सिंह अब तक फरार है. होशियारपुर में उसके गांव मरनियान के आसपास पैरामिलिट्री के जवान तैनात किए गए हैं. अमृतपाल मामले में हिरासत में लिए गए 360 लोगों में से 348 को रिहा कर दिया गया. अकाल तख्त ने छोड़ने की मांग की थी. देखें नॉनस्टॉप 100.