आज से मुंबई समेत देश भर में गणेश उत्सव की शुरुआत, महाराष्ट्र में 10 दिन तक उत्सव. गणेश उत्सव से पहले सिद्धि विनायक मंदिर में दिव्य आरती, देशभर से आए श्रद्धालुओं ने लिया हिस्सा. मुंबई मेट्रो से गणपति प्रतिमा नहीं ले जा पाए श्रद्धालु, सुरक्षाकर्मियों में मूर्ति ले जा रहे यात्री को लौटाया. राजस्थान के पाली में आकर्षक लाइट्स से रौशन हुआ गणपति पंडाल, दूर दूर से पहुंच रहे लोग. हुबली के ईदगाह मैदान पर गणेश पूजा की अनुमति, हाईकोर्ट से परमिशन मिलने बाद श्रद्धालुओं में खुशी. देखें नॉनस्टॉप 100.
Ganesh Chaturthi is a festival dedicated to the Hindu god Lord Ganesha. This festival is celebrated across India with lots of pomp and joy.