किसान आंदोलन का आज 18वां दिन है. सिंघु बॉर्डर पर घने कोहरे के बीच किसान डटे हुए हैं. केंद्र सरकार ने सुरक्षा के इंतजाम सख्त किए हैं. सिंघु बॉर्डर पर किसानों को समाजसेवी लिसिप्रिया का साथ मिल गया. 18 दिन से हाईवे पर रात गुजारने वाले किसानों से उन्होंने संवेदना जताई. साथ ही सभी से पर्यावरण सुरक्षा भी करने की अपील की. राजस्थान के शाहजहांपुर से किसानों ने दिल्ली के लिए कूच किया है. किसानों को आंदोलन में जीत का भरोसा है. पानीपत में हाईवे पर किसानों ने जमकर डांस किया. आंदोलन की मांग पूरी होने से पहले ही किसानों ने खुशी में नोट बांटे. वहीं कृषि कानून को लेकर किसानो के तेवर बेहद सख्त हैं. 14 दिसंबर को यूनियन नेता भूख हड़ताल पर बैठेंगे. देखें नॉनस्टॉप 100, चित्रा त्रिपाठी के साथ.
Famers will sit on hunger strike on all borders tomorrow. Farmers will hold hunger strike at Singhu, Tikri, Palwal, Ghazipur and all other borders where they have been protesting since days now. Watch video to know more.