ईडी जब अर्पिता मुखर्जी को रुटीन चेकअप के लिए लेकर अस्पताल पहुंची तो अस्पताल के बाहर मौजूद मीडिया के कैमरे ने जब उन्हें कैद करना शुरु किया तो पता चला कार में अर्पिता दहाड़े मार-मार कर रो रही थीं. इसके बाद अर्पिता कार के दरवाजे पर ही गिर गईं. उन्हें पैर में चोट लगी. इसके बाद उनकी आंखों में पहले से मौजूद गंगा जमुना समंदर मे तबदील हो गई. आंसुओं के सैलाब की स्पीड दोगुनी हो गई. सुरक्षाकर्मियों ने अर्पिता मुखर्जी को व्हीलचेयर पर बिठाया और अस्पताल की ओर बढ़ निकले लेकिन अर्पिता मुखर्जी के आंसू लगातार बढ़ते ही गए. देखें वीडियो.
TMC's Partha Chatterjee closed one Arpita Mukherjee on Friday said that she was being framed. Watch this video to know more.