देश के कई राज्यों में भारी बारिश और बाढ़ ने भीषण तबाही मचाई है. दिल्ली में यमुना नदी का जलस्तर खतरे के निशान से ऊपर बह रहा है, जिससे सिविल लाइन्स, दिल्ली सचिवालय, स्वामी नारायण मंदिर, निगम बोध घाट, और रिंग रोड जैसे कई इलाकों में बाढ़ जैसे हालात हैं. बचाव और राहत कार्यों के लिए एनडीआरएफ और एसडीआरएफ की टीमें तैनात हैं.