भारतीय वायुसेना का एक जगुआर विमान राजस्थान के चूरू जिले के रतनगढ़ इलाके में दुर्घटनाग्रस्त हो गया. यह हादसा राजलेदेसर गांव के फाधुना गांव में हुआ, जहाँ विमान तेज आवाज के साथ नीचे गिरा. दुर्घटनास्थल पर विमान का मलबा दूर-दूर तक फैल गया और आग लग गई.