scorecardresearch
 
Advertisement

Aryan Khan Clean Chit: समीर वानखेड़े का तबादला क्यों किया गया? देखें मुंबई मेट्रो

Aryan Khan Clean Chit: समीर वानखेड़े का तबादला क्यों किया गया? देखें मुंबई मेट्रो

क्रूज ड्रग केस में शाहरूख खान के बेटे आर्यन खान को क्लीन चिट मिलने के बाद से ही समीर वानखेड़े की खूब किरकिरी हो रही थी. आर्यन की गिरफ्तारी के वक्त वानखेड़े एनसीबी के मुंबई जोन के हेड थे और क्रूज ड्रग केस के इंचार्ज थे. अब उन्हें चेन्नई डीजीटीएस ट्रांसफर कर दिया गया है. समीर वानखेड़े के तबादले को आर्यन खान केस की जांच में खामियां और प्रक्रिया का पालन न करने को लेकर हुए एक्शन के तौर पर देखा जा रहा है. इस केस में गिरफ्तार आर्यन खान बीस दिन सलाखों के पीछे रहे थे. आर्यन को क्लीन चिट देने के बाद एनसीबी के डीजी ने कहा था कि जिम्मेदार अधिकारियों के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी. सईद अंसारी के साथ देखें मुंबई मेट्रो.

Sameer Wankhede was the head of NCB's Mumbai zone at the time of Aryan Khan's arrest and was in charge of the cruise drug case. Now he has been transferred to Chennai DGTS. The transfer of Sameer Wankhede is being seen as an action for lapses in the Aryan Khan case investigation and non-compliance with the procedure. Watch Mumbai Metro with Saeed Ansari.

Advertisement
Advertisement