scorecardresearch
 
Advertisement

मुंबई मेट्रो: आसमान से टूटी आफत

मुंबई मेट्रो: आसमान से टूटी आफत

आसमान से ऐसी आफत टूटी कि मुंबई और इससे सटे समंदर में कोई फर्क नहीं बचा. सुबह करीब 8 बजे से शुरु हुई मूसलाधार बारिश ने चंद घंटों में मुंबई को घुटनों पर ला दिया. क्या एयरपोर्ट, क्या स्टेशन और क्या सड़क...हर जगह घटनों से लेकर कमर तक पानी ही पानी. पॉश कहे जाने वाले अंधेरी में सड़कों का नामोनिशान ही नहीं बचा. जहां एक फ्लैट की कीमत करोड़ों में हो वहां के बाशिदों को अपने घरों तक पहुंचने के लिए तैरना पड़ा. पर्यटकों से गुलजार रहने वाले जुहू की तस्वीर गुजरात या बिहार के बाढ़ग्रस्त इलाकों जैसी बन गई. अमिताभ बच्चन के घर के पास जब बाढ़ आई हुई थी, कहा जा रहा है कि तब वो महबूब स्टूडियो में शूटिंग में कर रहे थे. महबूब स्टूडियो के बाहर खड़ी कारें करीब-करीब आधी पानी में डूबी हैं. यहां से कोई कैसे बाहर निकल पाया होगा समझ पाना मुश्किल है. इसी अफरा-तफरी के बीच सीएम देवेंद्र फणनवीस एक्शन में आए और सीधे बीएमसी की डिजास्टर मैनेजमेंट सेल पहुंच गए. हालात बिगड़ते देख सीएम ने लोगों से धैर्य बरतने और दफ्तरों में जल्द छुट्टी करने को कहा. पानी की मार से सहमी मुंबई देर रात रेंगती रही. भारी बारिश का अलर्ट अगले तीन दिनों तक है, लिहाजा मुंबईकरों को ऐसे मुस्किल हालात से अभी और जूझना होगा. देखिए मुंबई मेट्रो...

Advertisement
Advertisement