आज देश जागेगा, आज टीम अन्ना को भी नींद नहीं आएगी. आज रात शायद सरकार भी पलकें ना झपक पाए. भ्रष्टाचार के खिलाफ़ अन्ना एक और क्रांति के लिए हुंकार भर चुके हैं और सुबह का सूरज उगते ही मुंबई में सिर्फ और सिर्फ अन्ना की गूंज होगी. ऐसे में आज रात अन्ना समर्थकों के लिए किसी रतजगे से कम नहीं है.