साल के अपने तीसरे अनशन के लिए मुंबई पहुंच चुके हैं अन्ना हजारे. सफर करीब 300 किलोमीटर का रहा जिसे अन्ना के काफिले ने 5 घंटे में पूरा कर लिया. मुंबई कूच से पहले अन्ना ने भरी हुंकार. अन्ना ने कहा कि भले ही जान चली जाए लेकिन लोकपाल के लिए लड़ता रहूंगा.