जीवन में मनुष्य के कर्म ही उसके भाग्य का निर्माण करते हैं. दुनिया में जो भी लोग हैं वो अपना कर्म करते हैं लेकिन किसी को इसका अच्छा परिणाम मिलता है तो कोई अपने नतीजों से खुश नहीं हो पाता. दरअसल हम सभी अपनी क्षमता के मुताबिक ही मेहनत करते हैं और हमारा फल भी उसी के मुताबिक होता है. लेकिन जब दूसरों को अच्छा परिणाम मिलता है तो हमें लगता है कि उसने मेहनत में हमारे बराबर की होगी, लेकिन ऐसा होता नहीं है. एक कहानी के जरिए इस कार्यक्रम में ऐसा की कुछ संदेश दिया जा रहा है. इसके साथ ही आप कार्यक्रम के जरिए सभी राशियों का राशिफल भी जान सकते हैं.