आप मुझे ईश्वर का किया कोई चमात्कार मानते हैं. वास्तव में मैं कोई चमत्कार नहीं सिर्फ आपके भीतर ईश्वर की दी हुई शक्तियों का भंडार हूं. आप खुद को पहचानिए. अपने अंदर की शक्तियों को पहचानिए. उन्हें पर्वत या गुफा में नहीं तलाशिए. आंखें खोलिए और अपने अंदर देखिए. जिस काम की इच्छा हो वो आज ही शुरू कीजिए. साथ ही जानिए आपकी राशि का हाल.