गुजरात के कई इलाकों में भयंकर बारिश हुई है. सबसे ज्यादा मुसीबत राजकोट और गिर सोमनाथ में बरसी है. यहां इतनी बारिश हुई कि सड़कों पर समंदर जैसा मंजर आ गया. घरों के भीतर पानी घुस गया है और गाड़ियां डूब गई हैं. सड़कों पर बरसाती नाले की तरह पानी पूरे रफ्तार से बह रहा है. देखिए लंच ब्रेक.