scorecardresearch
 
Advertisement

मां, भाई, बहन.. इस परिवार के 8 लोगों की जान ले गया कोरोना

मां, भाई, बहन.. इस परिवार के 8 लोगों की जान ले गया कोरोना

कोरोना संकट की दूसरी लहर के दौरान होने वाली मौतों ने उनके परिवारों को झकझोर कर रख दिया है. हाल ही में उत्तर प्रदेश के लखनऊ से एक दुख भरा मामला सामने आया है. एक-एक करके परिवार के 8 लोग चंद दिनों में कोरोना के चलते जिंदगी से हमेशा के लिए चले गए. यहां एक परिवार में एक ही दिन 5 लोगों की तेरहवीं मनाई गयी. दुख का यह आलम था कि परिवार के बाकी लोग सदमे में नजर आ रहे थे. किसी परिवार ने ऐसी 13वीं शायद ही देखी हो जब 5 लोगों की तस्वीर पर एक साथ श्रद्धांजलि दी जा रही हो और जिसमें चार सगे भाई हों. देखें

A family in Uttar Pradesh recently observed the terahvi, the last day to mourn the death of a person according to Hindu tradition of five members together, who had died after contracting Covid-19. In a span of 20 days, between April 25 and May 15, the family of Omkar Yadav lost seven members to the Coronavirus and one to heart attack.

Advertisement
Advertisement