बीती रात कोलकाता में एक गोदाम में रखे बीजेपी के चुनावी रथों को तोड़ा गया. BJP का आरोप है कि TMC के गुंडों ने ना सिर्फ ये उत्पात मचाया, BJP कार्यकर्ताओं के साथ मारपीट की. बल्कि पार्टी कह रही है कि रथों में लगी LED भी गायब हुई है. उधर उत्तर 24 परगना में BJP दफ्तर में तोड़फोड़ हुई है. यहां भी आरोप TMC पर है. हालांकि TMC ने दोनों घटनाओं में अपने कार्यकर्ताओं के शामिल होने के आरोपों को नकारा. लेकिन इन दोनों घटनाओं के जरिये एक बार फिर बंगाल की हिंसा का मुद्दा जोर शोर से उठा है. BJP कह रही है कि चुनाव आयोग ने 8 चरणों में चुनाव कराने का जो फैसला लिया है, वो इसी माहौल को देखते हुए एकदम सही है. कल ममता ने बंगाल से भेदभाव का आरोप लगाते हुए फैसले का विरोध किया था. देखें खबरदार.