सिर्फ 40 साल की उम्र में एक्टर सिद्धार्थ शुक्ला की मौत हो गई. सिद्धार्थ शुक्ला के संभावनाओं से भरे चेहरे के साथ जिसने भी देखा उसके मुंह से यही निकला कि अभी उम्र ही क्या थी ! ये आज की सबसे शॉकिंग न्यूज़ है. सिर्फ 40 साल की उम्र में किसी उभरते हुए सितारे का यूं अचानक हार्ट अटैक की वजह से मर जाना और एक तारे की तरह हमेशा के लिए यादों में स्थापित हो जाना आम लोगों के मन पर एक चोट कर गया. इस मौत ने सुशांत सिंह राजपूत सहित कई युवाओं की असमय मृत्यु की याद दिला दी. सिद्धार्थ शुक्ला की मौत ने आज बहुत से लोगों को डराया होगा और स्वास्थ्य के प्रति चिंता में डालने वाले सवाल भी उठाए होंगे. इस मौत के पीछे तनाव और दबाव से भरे लाइफस्टाइल की कौन सी दिक्कतें रही होंगी? कम उम्र में बढ़ते हार्ट अटैक का खतरनाक ट्रेंड कैसे महानगरों की सुपरफास्ट ज़िंदगी जीने वाले लोगों के दरवाज़े खटखटा रहा है? देखें खबरदार का ये एपिसोड.