scorecardresearch
 
Advertisement

जनता की अदालत में क्यों पहुंच गए 4 जज?

जनता की अदालत में क्यों पहुंच गए 4 जज?

देश में कोर्ट कचहरी के कामकाज को लेकर सवाल उठना नई बात नहीं है. लेकिन बड़े सवाल तब उठते हैं जब देश की सबसे बड़ी अदालत के जज सिस्टम की शिकायत करते हुए जनता की अदालत में पहुंच जाते हैं. कठघरे में अपने ही सिस्टम और अपने ही चीफ जस्टिस को खड़ा कर देते हैं. खबरदार में देखिए इसी सवाल का विश्लेषण कि देश की सबसे बड़ी अदालत के चार सबसे वरिष्ठ जज जनता की अदालत में क्यों पहुंच गए.

Advertisement
Advertisement