प्रद्युम्न की हत्या का दर्द पूरा देश महसूस कर रहा है. एक सात साल का बच्चा जिसे हंसने खेलने की उम्र में बेमौत मार दिया गया, जिसके कत्ल के बाद न सिर्फ उसके माता-पिता बल्कि हर वो अभिभावक तड़प उठा जिसके बच्चे स्कूल जाते हैं. ऐसे ही कई अभिभावक रविवार को रेयान इंटरनेशनल स्कूल के बाहर इकट्ठा हुए.