गुजरात में चुनाव अगले 60 दिन में होने वाले हैं. इसी बीच अगर बीजेपी के खिलाफ कांग्रेस को ऐसी खबर मिल जाए जिसमें प्रमुख रूप से बीजेपी के अध्यक्ष अमित शाह को घेरा जा सके तो फिर इससे बड़ा राजनैतिक बारूद कोई दूसरा नहीं हो सकता. इसलिए इस बारूद से कांग्रेस वो राजनैतिक पटाखे बना रही है और जिसे आज गुजरात के चुनावी कैंपेन में राहुल गांधी फोड़ कर भी आ गए. सवाल तो ये है कि बीजेपी जिस रिपोर्ट को राजनैतिक मानहानि बता रही है उससे कांग्रेस को कितनी राजनैतिक लाभ-हानि हो पाएगी?