scorecardresearch
 
Advertisement

'ड्रीम गर्ल' का जादू, कमाई के साथ बढ़ता बजट!

'ड्रीम गर्ल' का जादू, कमाई के साथ बढ़ता बजट!

आसमान छूने की चाहत भला किसकी नहीं होती...मगर इस नायिका का कमाल ये, कि सितारों की दुनिया अपनी मुट्ठी में भर ली. अपने नाम से ऐसा सितारा गढ़ लिया, जिसकी चमक आज देखते ही बनती है. इस नायिका का सफर बहुत ज्यादा लंबा नहीं सिनेमा की दुनिया में. सिर्फ 10 साल और कुछ 20 फिल्मों के साथ ऐसी पहचान बनाई, जिसकी मिसाल अदाकारी के हर रंग में दी जाती है. आज की कहानी में देखिए- उसी नायिका का ये कमाल.अदाकारी की दुनिया में एक कहावत है- मॉडल्स कॉन्ट एक्ट. मगर दीपिका पादुकोण ने खुद को इसका अपवाद साबित किया. आज दीपिका के नाम से फिल्में बिकती हैं, 100 करोड़ की कमाई करती है. और हेमा मालिनी जैसी अभिनेत्री इन्हें आज के दौर की ड्रीमगर्ल कहती हैं. ये वो खिताब है जिसे हेमा कभी खोना नहीं चाहती, मगर दीपिका उसे सहज ही हासिल कर लेती है. इस अंदाज के मुरीद सिर्फ फैन्स ही नहीं, बल्कि निर्माता निर्देशक भी होते हैं.

Advertisement
Advertisement