आज बॉलीवुड की मस्तानी दीपिका पादुकोण का 31st जन्मदिन है .बैडमिंटन स्टार प्रकाश पादुकोण की बेटी दीपिका बॉलीवुड में सबसे सफल अभिनेत्रियों में से एक है .दीपिका के अपने बॉलीवुड करियर की शुरुआत फराह खान की फिल्म ओम शांति ओम से की. 2012 में आई फिल्म कॉकटेल में दीपिका के काम को खूब सहराया गया.जल्द ही दीपिका हॉलीवुड में भी डेब्यू करने जा रही है.