कहानी के इस एपीसोड में हम बात करेंगे उन फिल्मों की, जो हमारी शिक्षा व्यवस्था की बात करती है. एजुकेशन सिस्टम से जुड़े किरदारों को आधार बनाकर कहानी गढ़ती हैं और एक समाज के तौर पर हमें आइना दिखाती हैं. हम क्या हैं और हमें कैसा होना चाहिए. ऐसी तमाम फिल्में आजादी के बाद से ही बनी है, लेकिन हालिया चर्चा सुपर-30 की कामयाबी के बाद शुरु हुई है. कहानी में देखिए, पढ़ाई लिखाई और शिक्षा व्वस्था को लेकर किस तरह से बदला है फिल्मों का रवैया.