उत्तर प्रदेश के बरेली में 'आई लव मोहम्मद' के नाम पर हुई हिंसा के बाद योगी आदित्यनाथ सरकार ने सख्त कार्रवाई शुरू की है. पिछले शुक्रवार की घटना के बाद प्रशासन ने तेजी दिखाते हुए हिंसा भड़काने के आरोपी तौकीर रजा के करीबियों को गिरफ्तार किया है. उनके ठिकानों पर बुलडोजर चलाकर नगर निगम की जमीन पर बने अवैध गोदामों को ध्वस्त किया गया, जिनमें समाजवादी पार्टी के सभासद से जुड़े अवैध कब्जे भी शामिल थे.