scorecardresearch
 
Advertisement

हल्ला बोल: 'हिंदू पाकिस्तान' देश का अपमान ?

हल्ला बोल: 'हिंदू पाकिस्तान' देश का अपमान ?

कांग्रेस के नेता और पूर्व विदेश राज्य मंत्री शशि थरूर के हिंदू पाकिस्तान वाले बयान पर सियासी घमासान मचा हुआ है. बीजेपी हमला कर रही है और राहुल गांधी से इस्तीफे की मांग कर रही है. उधर कांग्रेस बयान को थरूर का निजी बयान भी बता रही है और थरूर का बचाव भी कर रही है. इस बीच शशि थरूर ने आजतक से खास बातचीत की और कहा कि वो ना तो अपने बयान पर माफी मांगेंगे और ना ही सफाई देंगे. यानी कि वो अपने बयान पर कायम हैं.  थरूर ने कहा कि वो अपने बयान को तभी वापस लेंगे जब बीजेपी पहले अपने हिंदू राष्ट्र की थ्योरी को वापस ले. थरूर की दलील है कि उन्होंने जो भी कहा वो हिंदू राष्ट्र की बात करके बीजेपी खुद ही कहती रही है. 

Advertisement
Advertisement