scorecardresearch
 
Advertisement

हल्ला बोल: क्या नाम में ही सियासत रखी है ?

हल्ला बोल: क्या नाम में ही सियासत रखी है ?

कहते हैं कि नाम तो आपका होता है लेकिन उसका इस्तेमाल दूसरे करते हैं. दूसरे इस्तेमालों के साथ नाम का सियासी इस्तेमाल भी होता है. मुगलसराय स्टेशन का नाम बदल गया है.  बोर्ड टांगे जा रहे हैं. अब मुगलसराय दीन दयाल उपाध्याय स्टेशन के नाम से जाना जाएगा. इलाहाबाद का नाम बदलकर प्रयागराज रखने की तैयारी शुरू हो चुकी है.  फैजाबाद का नाम बदलने की भी मांग हो रही है.  तो ये मान लिया जाए कि क्या नाम में ही सियासत रखी है.

Advertisement
Advertisement