प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी कह कहकर हार गए लेकिन गोरक्षकों ने उनकी भी सुनने से इनकार कर दिया. न इन्हें कानून का खौफ है. जहां मन आता है, गाय के नाम पर कानून हाथ में ले लेते हैं और बिना किसी सुनवाई, गवाह या सबूत के मौके पर ही फैसला सुना देते हैं.नागपुर में एक बार फिर यही तस्वीर सामने आई है. स्कूटर में मांस लेकर जा रहा शख्स गिड़गिड़ाता रहा कि उसके पास बीफ नहीं मटन है, लेकिन कौन सुनने वाला था. वो तो किस्मत अच्छी थी कि इस्माइल की जान बच गई. आखिर इन गोरक्षकों पर लगाम कौन और कैसे लगाएगा. हल्ला बोल में देखिए ऐसे ही कई सवालों पर चर्चा.